Header Ads

सांवलिया सेठ ने पहले वीक में किया 3 लाख का कारोबार

 

जयपुर के गोलेछा सिनेमा हॉल में दूसरे सप्ताह में किया प्रवेश

निर्माता नंदकिशोर मित्तल व मदीना बानो की राजस्थानी फिल्म सांवलिया सेठ दर्शकों को पसंद आ रही है। धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 2.90 लाख रुपए का कारोबार किया है। फिल्म का निर्देशन मंजूर अली ने किया है।

फिल्म वितरक शत्रुघ्र पारीक के अनुसार यह फिल्म 9 सितंबर को 11 सिनेमा घरों में रिलीज की गई थी। फिल्म को लगभग सभी जगह अच्छा रिस्पांस मिला है। जयपुर के गोलेछा सिनेमा में यह फिल्म दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई है। राजस्थानी फिल्मों के लिए यह एक अच्छा संकेत है।

यहां-यहां हुई रिलीज

सांवलिया सेठ को जयपुर में राजमंदिर (केवल एक शो), दी गोलेछा, सिने स्टार, मिलन (रोज एक शो), सांगानेर में कोहिनूर, निंबाहेड़ा, प्रतापगढ़, सागवाड़ा, कांकरोली, बड़ी सादड़ी और उदयपुर में रिलीज किया गया था।

राजमंदिर में हुआ था फिल्म का प्रीमियर

राजस्थानी फिल्म सांवळिया सेठ का प्रीमियर राजधानी के प्रसिद्ध सिनेमा हॉल राज मंदिर में किया गया था। सुबह 9 स़े 12 वाला शो होने के बावजूद काफी लोग फिल्म देखने पहुंचे थे। राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई फिल्मकार, कलाकर व तकनीशियन भी निर्माता-निर्देशक का उत्साह बढ़ाने प्रीमियर में पहुंचे थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.