बाबा रामदेव ने किया भक्त धन्ना जाट के पोस्टर का विमोचन

 अभिनेता सन्नी अग्रवाल सहित पूरी टीम को दी बधाई, निर्माता हरिप्रकाश नेहरिया ने कहा˜- फिल्म से होने वाली आय का आधा हिस्सा गोशाला को दिया जाएगा

नेहरिया फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित रास्थानी फिल्म भक्त धन्ना जाट के पोस्टर का विमोचन पिछले दिनों योग गुरु बाबा रामदेव ने किया। बाबा ने अभिनेता सन्नी अग्रवाल सहित पूरी टीम को इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने गो-वंश की रक्षा के महत्व को दर्शाती धार्मिक फिल्म बनाई।
निर्माता हरिप्रकाश नेहरिया ने बताया कि फिल्म की पुरी शूटिंग एशिया की सबसे बड़ी गोशाला-पथमेड़ा (सांचौर-राजस्थान) एवं उसके आसपास की गई है। उन्होंने कहा कि फिल्म से होने वाली आय का आधा हिस्सा गोशाला को दिया जाएगा।
जून में होगी रिलीज!
अभिनेता सन्नी अग्रवाल के अनुसार फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क लगभग पूरा हो गया है। सब कुछ योजनानुसार हुआ तो फिल्म जून में रिलीज हो जाएगी।
रेड कैमरे पर पहली राजस्थानी फिल्म
निर्माता हरिप्रकाश नेहरिया ने बताया कि रेड कैमरे पर शूट होने वाली संभवत: यह पहली राजस्थानी फिल्म है। भक्त धन्ना जाट के निर्माण के साथ ही नेहरिया प्रोडक्शन के नाम राजस्थानी फिल्म पहली बार रेड कैमरे पर शूट करने का रिकॉर्ड जुड गया है।
प्रोफाइल
बैनर : नेहरिया फिल्म प्रोडक्शन
निर्माता : हरिप्रकाश नेहरिया
निर्देशक : हुसैन ब्लॉच
मुख्य कलाकार : सन्नी अग्रवाल, मनीषा मुंगेकर, अंजलि नेहरिया, मंजू गुप्ता व छाया जोशी, ओपी भार्गव, शिवराज गूजर सहित अन्य।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.