Header Ads

कलाकारों ने पर्यटन मंत्री का पुतला जलाया


जयपुर. लगातार उपेक्षा से आहत राजस्थानी फिल्मों एवं रंगमंच के कलाकारों एवं निर्माता-निर्देशकों ने बुधवार को  स्टेच्यू सर्किल पर पर्यटन मंत्री बीना काक का पुतला जलाया। इससे पूर्व उन्होंने उन्होंने काक की शवयात्रा निकाली और छाती पीटकर मातम भी मनाया।

वरिष्ठ फिल्मकार सुरेश मदगल ने हर फिल्म को अनुदान दिए जाने की मांग दोहराई। रंगकर्मियों ने स्थानीय प्रतिभाओं के लिए सुविधाएं और नाटक मंचन के लिए दी जाने वाली राशि बढाने की मांग की।
अभिनेत्री उषा जैन ने कहा कि, राज्य सरकार की घोषणाओं का लाभ आज तक किसी भी फिल्म निर्माता को नहीं दिया गया है।

इस मौके पर राजस्थानी फिल्म एसोशियसन के राजस्थान प्रभारी श्रवण जैन, निर्माता मुकेश टाक, सिने आर्टिस्ट  एसोशियसन राजस्थान के अध्यक्ष श्रवण सागर, थियटर आर्टिस्ट एसोशियसन के दिलीप भट्ट, विशाल भट्ट, निर्देशक सुधीर बौड़ा, अभिनेत्री नेहा श्री, विजय लक्ष्मी, गरिमा जैन, संगीतकार होविन्द्र शर्मा, गायक मनोज छापरवाल, सुभाष सेठ सहित कई सिनेमा एवं रंगमंच से जुड़े लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.