जिफ में इस बार फिल्म राइटर्स का भी दंगल

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में इस बार लेखकों के लिए इंटरनेशनल स्क्रिप्ट/स्क्रीनप्ले/कहानी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह दो श्रेणियों में होगी। शॉर्ट और फीचर फिल्म। इसमें 15 दिसंबर तक प्रविष्टी सबमिट की जा सकती है।
विदाउटबॉक्स और इंक्टीप पर आॅनलाइन भी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।

जिफ के प्रवक्ता के अनुसार ज्यूरी द्वारा दोनों श्रेणियों में चयन की गई बेस्ट ३-३ स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले के राइटर्स का सम्मान किया जाएगा। साथ ही बॉलीवुड एवं हॉलीवुड के नामी निर्देशकों और लेखकों तक इनको पहुंचाया जाएगा। 

इंकटीप लिस्टिंग में शामिल होंगी चयनित स्क्रिप्ट

जिफ में चयन की गई बेस्ट 3 स्क्रिप्टस को इंकटीप लिस्टींग में शामिल किया जाएगा, ताकि प्रोडूसरस और बायर्स इन तक पहुंच सकेंगे। गौरतलब है कि 6०००० लेखक इंकटीप के मेम्बर हैं। अधिक जानकारी के लिये जिफ की वेबसाइट http://www.jiffindia.org विजिट की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.