गुजराती व भोजपुरी में भी बनेगी यह राजस्थानी फिल्म
जयपुर। देवी-देवता और भगवान राजस्थानी फिल्मकारों का प्रिय विषय रहा है। इनपर अब तक कई हिंट फिल्में आ चुकी हैं। अब जयपुर के आराध्य देव गोविंद देवजी पर फिल्म बनने जा रही है। एमबी एंटरटेनमेंट
के बैनर की इस फिल्म का नाम है म्हारो गोविंद। इसके निमार्ता एनके मित्तल व निर्देशक मंजूर अली कुरैशी हैं। खास बात यह है कि यह फिल्म राजस्थानी के साथ-साथ भोजपुरी व गुजराती भाषा में भी बनाई जा रही है।
फिल्म की शुटिंग शुरू हो चुकी है। इन दिनों शेखावाटी क्षेत्र के मंडावा गांव में महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। फिल्म में मंजूर अली कुरैशी, साहिल कुरैशी, ज्योति शर्मा, भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने विलन गिरीश शर्मा, कॉमेडियन मोनू शर्मा, सन्नी खत्री, रिद्धिम भट्ट, दीपा त्रिवेदी, झील जोशी, सोनम ठाकुर, रत्नेश टांक मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। डीओपी हितेश बेलदार व परेश पटेल हैं तथा मेकअप की जिम्मेदारी संभाली है शिवानी कक्कड़ ने।
राजकुमार शर्मा बनेंगे सीएम
नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा भी इस फिल्म में गेस्ट अपिरियंस में रहेंगे। इसमें वे मुख्यमंत्री की भूमिका निभाएंगे।आस्था और विश्वास की कहानी
म्हारो गोविंद फिल्म भक्त की भगवान के प्रति आस्था और उस पर विश्वास की कहानी है। इसमें दिखाया गया है कि एिक भक्त पर विपदा आती है तो किस प्रकार भगवान उसकी सहायता के लिए आते हैं।
Post a Comment