कार्यशाला में सीखे फिल्म लेखने के गुर
शिवाजी फिल्म्स की ओर से यूथ हॉस्टल में आयोजित हुई स्क्रिप्ट राइटिंग वर्कशॉप
जयपुर । शिवाजी फिल्म्स की ओर से रविवार को यूथ हॉस्टल में आयोजित स्क्रिप्ट राइटिंग वर्कशॉप में प्रतिभागियों ने फिल्म लेखन संबंधी अनेक गुर सीखे।
फिल्म राइटर शिवराज गुर्जर व संतोष निर्मल ने फिल्मों के थीम आईडिया, आॅनलाइन स्टोरी स्क्रीन प्ले व संवाद लेखन के बारे में बताया। प्रतिभागियों को एक सिचुएशन भी दी गई, जिसके अनुसार उन्होंने दृश्य लिखें वर्कशॉप में शोले, गर्दिश दीवार और त्रिशूल जैसी चर्चित फिल्मों के सुंदर दृश्य दिखाए गए और उन पर चर्चा की गई । कार्यक्रम के अंत में राजस्थानी फिल्मों के निमार्ता अजय तिवारी, अभिनेता श्रवण सागर और अभिनेत्री परी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
प्रतिभागियों ने बताया कि उनके मन में स्क्रिप्ट राइटिंग को लेकर मन में एक होव्वा था। डर था, जो वर्कशॉप में भाग लेने के बाद खत्म हो गया। उनमें आत्म विश्वास आया है और लगने लगा है कि वो भी फिल्म की स्क्रिप्ट लिख सकते हैं।
Post a Comment