सन्नी अग्रवाल ने देखी लोकशन
धन्ना भगत के जीवन पर आधारित है उनकी नई फिल्म-धन्ना जाट, भगतजी के गुरुद्वारे में ढोक लगाकर मांगी आशीष
(टोंक जिला-मेहन्दवास). अभिनेता सन्नी अग्रवाल ने भरणी के आस-पास अपनी नई फिल्म धन्ना जाट के लिए लोकेशन देखी। फिल्म राजस्थान के जनमानस में बसे धन्ना भगत के जीवन पर आधारित है। इसकी शूटिंग फरवरी माह में की जाएगी।
अग्रवाल अपनी टीम के साथ सुबह के वक्त धन्ना भगत के गुरुद्वारे पहुंचे। वहां ढोक लगाकर आशीष लेने के बाद गुरुद्वारा सेवादारों से शूटिंग के संबंध में चर्चा की। इस दौरान भगतजी के जीवन से जुड़े कई प्रसंगों पर चर्चा भी हुई। उनके साथ निर्माता हरि प्रकाश नेहरिया, रजनीकांत वोरा व अभिनेता ओपी भार्गव भी थे।
मुख्यमंत्री का आभार जताया
मुंबई जाने से पहले सन्नी अग्रवाल अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिले। इस दौरान उन्होंने राजस्थानी फिल्मों को अनुदान देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
(टोंक जिला-मेहन्दवास). अभिनेता सन्नी अग्रवाल ने भरणी के आस-पास अपनी नई फिल्म धन्ना जाट के लिए लोकेशन देखी। फिल्म राजस्थान के जनमानस में बसे धन्ना भगत के जीवन पर आधारित है। इसकी शूटिंग फरवरी माह में की जाएगी।
अग्रवाल अपनी टीम के साथ सुबह के वक्त धन्ना भगत के गुरुद्वारे पहुंचे। वहां ढोक लगाकर आशीष लेने के बाद गुरुद्वारा सेवादारों से शूटिंग के संबंध में चर्चा की। इस दौरान भगतजी के जीवन से जुड़े कई प्रसंगों पर चर्चा भी हुई। उनके साथ निर्माता हरि प्रकाश नेहरिया, रजनीकांत वोरा व अभिनेता ओपी भार्गव भी थे।
मुख्यमंत्री का आभार जताया
मुंबई जाने से पहले सन्नी अग्रवाल अपनी टीम के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मिले। इस दौरान उन्होंने राजस्थानी फिल्मों को अनुदान देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री का आभार जताया।
Post a Comment