धन्ना जाट की शूटिंग 25 मार्च से

रेड कैमरे पर शूट होने वाली संभवत: पहली राजस्थानी फिल्म
धन्ना भगत के जीवन पर बनने जा रही फिल्म धन्ना जाट की शूटिंग जालोर जिले के सांचोर कस्बे में 25 मार्च से शुरू होगी। यह स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में 10 अप्रैल तक चलेगी।
अभिनेता सन्नी अग्रवाल ने बताया कि फिल्म को रेड कैमरे से शूट किया जाएगा। उनका कहना है कि संभवत: यह पहली राजस्थानी फिल्म है जो इस कैमरे पर फिल्माई जाएगी। फिल्म को भव्य बनाने के लिए हम हरसंभव संसाधन जुटाने में लगे हैं।
उल्लेखनीय है कि सनी अग्रवाल, निर्माता हरिप्रकाश नेहरिया, हास्य कलाकार ओपी भार्गव व यूनिट के अन्य सदस्य टोंक जिले के भरणी गांव स्थित धन्ना भगत के गुरुद्वारे पर जाकर भी आशीर्वाद लेकर आए हैं।

3 टिप्‍पणियां

Dr. Yogendra Pal ने कहा…

राजस्थानी सिनेमा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं

shivraj gurjar ने कहा…

thanks yogendrapal ji.

shivraj gurjar ने कहा…

thanks manpreetji.

Blogger द्वारा संचालित.