सीकर में लाडो का पांचवां सप्ताह
जयपुर. राजस्थानी फिल्म लाडो मरुधरा की शान अपने नाम के अनुरूप ही प्रदर्शन कर रही है। सीकर के सम्राट सिनेमा में लाडो 9 दिसंबर से पांचवें सप्ताह में प्रवेश कर गई।
निर्देशक शिरीष कुमार ने बताया कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। उम्मीद है कि लाडो सफलता की एक लकीर खींचेगी। दो सप्ताह तक फिल्म चार शो में सफलतापूर्वक चली। अब यह फस्र्ट शो में चल रही है, लेकिन दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है।
श्री शाकंभरी मल्टीमीडिया और च्वाइस इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता अनिल पाटोदिया हैं। कैमरा मैन देवेंद्र सूरी है तथा संगीत दिया है शेखर शर्मा ने। शिरीष कुमार ने इस फिल्म को लिखा तो है ही इसमें अभिनय भी किया है और निर्देशन भी। शिरीष कुमार, तन्मय शर्मा, पूजा साहू, विजय सिंह राठौड़, साइन श्रीवास्तव, अभिनव शर्मा, अजय त्रिवेदी, राजकुमार खुशलानी और रमेश तिवारी ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
निर्देशक शिरीष कुमार ने बताया कि फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। उम्मीद है कि लाडो सफलता की एक लकीर खींचेगी। दो सप्ताह तक फिल्म चार शो में सफलतापूर्वक चली। अब यह फस्र्ट शो में चल रही है, लेकिन दर्शकों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है।
श्री शाकंभरी मल्टीमीडिया और च्वाइस इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता अनिल पाटोदिया हैं। कैमरा मैन देवेंद्र सूरी है तथा संगीत दिया है शेखर शर्मा ने। शिरीष कुमार ने इस फिल्म को लिखा तो है ही इसमें अभिनय भी किया है और निर्देशन भी। शिरीष कुमार, तन्मय शर्मा, पूजा साहू, विजय सिंह राठौड़, साइन श्रीवास्तव, अभिनव शर्मा, अजय त्रिवेदी, राजकुमार खुशलानी और रमेश तिवारी ने फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
Post a Comment