भक्त धन्ना जाट का प्रीमियर


जयपुर . नेहरिया फिल्म प्रोडक्शन की राजस्थानी फिल्म भक्त धन्ना जाट का प्रीमियर रविवार सुबह राजमंदिर सिनेमा हॉल में किया गया। महाधिवक्ता जीएस बाफना और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की शुरुआत में गो सेवा परिवार समिति की ओर से निर्माता हरिप्रकाश नेहरिया, अभिनेता सन्नी अग्रवाल, रामकरण राहड़, ओपी भार्गव व शिवराज गुजर सहित अन्य कलाकारों का सम्मान किया गया। इसके बाद फिल्म दिखाई गई। इस दौरान पूरा सिनेमा हॉल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। फिल्म के दौरान कई भावुक दृश्यों पर दर्शकों को आंसू पौंछते हुए भी देखा गया। फिल्म की पूरी शूटिंग गोशाला गोधाम पथमेड़ा (साचोर) में हुई है। शूटिंग फिल्म के प्रेरणास्रोत दत शरणानंदजी महाराज के सान्निध्य में हुई। फिल्म का सार यह है कि किस तरह एक गाय चराने वाले की भगवान श्रीकृष्ण ग्वाला बनकर सहायता करते हैं। फिल्म निर्माता हरि प्रकाश नेहेरिया ने बताया कि गो धन को बचाने की मुहिम के तहत बनाई गई इस फिल्म से होने वाली आय का आधा हिस्सा पथमेड़ा गोशाला को दिया जाएगा।













कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.