राजस्थानी टेक्निकल एसोसिएशन का गठन जल्द
जयपुर. प्रदेश में जल्द ही राजस्थानी टेक्निकल एसोसिएशन का गठन किया जाएगा। इसके लिए तकनीकी एंड सिनेमेटोग्राफी एसोसिएशन मुंबई और साऊथ का सहयोग लिया जा रहा है। इसका उददेश्य राजस्थानी सिनेमा को तकनीकी स्तर पर मजबूत बनाना है।
इस योजना के सूत्रधार सिनेमेटोग्राफर नीरज खंडेलवाल के अनुसार एसोसिएशन में ऐसे लोगों को शामिल किया जाएगा जो फिल्म की तकनीक को समझते हैं और जो अपने काम में कुशल हैं। जिन्होंने किसी वरिष्ठ तकनीशियन के अंडर में 3 से 5 साल तक काम सीखा हो या फिर किसी इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण लिया हो। इससे योग्य लोगों को काम मिलेगा और ऐसे अनाड़ी लोगों पर भी लगाम कसेगी जो फोरी जानकारी के आधार पर फिल्मों में कैमरा चलाते हैं या फिल्म का संपादन करते हैं। साथ ही जो लोग राजस्थान में बाहर के तकनीशियन लाते हैं उन पर भी दबाव रहेगा कि वे यहां के तकनीशियनों को काम दें।
इस योजना के सूत्रधार सिनेमेटोग्राफर नीरज खंडेलवाल के अनुसार एसोसिएशन में ऐसे लोगों को शामिल किया जाएगा जो फिल्म की तकनीक को समझते हैं और जो अपने काम में कुशल हैं। जिन्होंने किसी वरिष्ठ तकनीशियन के अंडर में 3 से 5 साल तक काम सीखा हो या फिर किसी इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण लिया हो। इससे योग्य लोगों को काम मिलेगा और ऐसे अनाड़ी लोगों पर भी लगाम कसेगी जो फोरी जानकारी के आधार पर फिल्मों में कैमरा चलाते हैं या फिल्म का संपादन करते हैं। साथ ही जो लोग राजस्थान में बाहर के तकनीशियन लाते हैं उन पर भी दबाव रहेगा कि वे यहां के तकनीशियनों को काम दें।
Post a Comment