जयपुर में 31 को लगेगी नानी बाई को मायरो




जयपुर।  सिद्धी विनायक प्रोडक्षंस की नई राजस्थानी फिल्म कृष्ण भक्त नरसी नानी बाई को मायरो 31 मार्च को जयपुर में प्रदर्शित की जाएगी। राजेंद्र गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक भक्त के अपने भगवान के प्रति विश्वास की जीत की कहानी है।


नानी बाई को मायरो रिलीज तो 10 फरवरी को ही हो गई थी, पर जयपुर के सिने प्रेमियों को अब देखने को मिलेगी। पहले इसे शेखावाटी में प्रदर्शित किया गया। यहां यह सीकर के सम्राट सिनेमा, फतेहपुर के जेआरजी पैलेस और नवलगढ़ के प्रेमप्रकाश टॉकीज में लगाई गई। गुप्ता ने बताया कि जयपुर के किस सिनेमाघर में लगेगी इसकी जानकारी भी वे शीघ्र ही साझा करेंगे। 
Blogger द्वारा संचालित.