राजस्थानी सिनेमा का गोल्डन वीक, एक साथ चार फिल्में सिनेमाघरों में

तांडव और म्हारो धणी सांवलिया सेठ आज होगी री रिलीज, लाडली—नानी बाई को मायरो हुई दूसरे व तीसरे वीक में एंटर


जयपुर। इस वीक को राजस्थानी सिनेमा का गोल्डन वीक कहा जा सकता है। कारण, इस सप्ताह चार फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में लगी होगी, वह भी जयपुर में।

दो फिल्में तांडव और म्हारो धणी सांवलिया सेठ शुक्रवार को री रिलीज हो रही है। निर्माता एन के मित्तल इन दोनों फिल्मों के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। इसके लिए वे राजमंदिर सहित करीब 8 सिनेमा घरों में ये दोनों फिल्में लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने दर्शकों के लिए उपहार योजना भी रखी है, जिसका ड्रॉ 14 अप्रेल को राजमंदिर में निकाला जाएगा।
निर्माता—निर्देशक विपिन तिवारी की फिल्म लाडली दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर जाएगी। अमिताभ व परी की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म सात अप्रेल को रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला, जिसके चलते यह दूसरे सप्ताह भी लगी रहेगी। यह न्यू आतिश मार्केट स्थित सनी ट्रेड सेंटर के आइनॉक्स में चल रही है।
निर्माता—निर्देशक राजेंद्र गुप्ता की नानी बाई को मायरो गोलेछा में तीसरे वीक में एंटर कर रही है। यह फिल्म 10 फरवरी को रिलीज हुई थी, जयपुर में यह 31 मार्च को लगी थी। अच्छे रिस्पांस के चलते तीसरे सप्ताह भी चल रही है।

Blogger द्वारा संचालित.