Header Ads

जयपुर में पांच दिन जमेगा राजस्थानी सिनेमा का रंग

राजस्थानी सिनेमा महोत्सव 25 से, तीन दिन सेलिब्रिटी खेलेंगे क्रिकेट, एक दिन होगी शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग, अंतिम दिन होगा राजस्थानी फिल्म अवार्ड समारोह


जयपुर। नमस्कार क्रिएशंस एवं श्री प्रिया फिल्म्स की ओर से पांच दिवसीय राजस्थानी सिनेमा महोत्सव का आयोजन 25 से 29 सितम्बर तक किया जायेगा। इस दौरान तीन दिन सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग राजस्थान (सी.सी.एल.आर) कराई जाएगी। चौथे दिन शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी तथा अंतिम दिन राजस्थान सिने अवार्ड समारोह आयोजित किया जायेगा। सी-स्कीम स्थित वेस्ट्रोज रेस्ट्रो एण्ड लॉज में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंन्स में आयोजकों ने यह जानकारी दी।

सीसीएलआर के आयोजक अनिल सैनी व घनश्याम महावर ने बताया कि महोत्सव में 25-27 सितंबर तक रेलवे स्टेशन के पास गणपति ग्राउंड में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राजस्थानी सिनेमा से जुडे सेलिब्रिटीज भाग लेंगे। लीग में कुल 8 टीमें जयपुर जगुआर, थार कोबरा, कोटा वूल्फ, जोधपुर पैंथर्स, बिकानेर टाइगर, अलवर डेÑगन, शेखावाटी लायॅन्स एवं उदयपुर लेर्पड भाग लेंगी। लीग की शुरूआत राजस्थानी सिनेमा की अभिनेत्रियों व महिला महाविद्यालयों की छात्राओं के बीच फ्रेंडली मैच से होगी।

राजस्थान सिने अवार्ड के आयोजक पी.एम. डूडी ने बताया कि राजस्थानी सिने अवार्ड 28 सितंबर को चयनित शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी व राजस्थानी सिनेमा से जुडे मुद्दों पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 29 सितंबर को रवीन्द्र मंच पर राजस्थान सिने अवार्ड्स कार्यक्रम होगा, जिसमें राजस्थानी फिल्मों को 21 कैटेगिरी में पुरस्कार दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.