Header Ads

राजस्थानी की मान्यता के लिए प्रयासरत है सरकार : मेघवाल

जयपुर. शिक्षा मंत्री भंवरलाल मेघवाल ने कहा है कि राजस्थानी भाषा संसार की समृद्धतम भाषाओं से एक है और राज्य सरकार इसकी मान्यता के लिए प्रयासरत है।  एनसीईआरटी ने अपने पाठ्यक्रम में राजस्थानी भाषा को शामिल करने की मंजूरी दी है, जो इस भाषा की मान्यता की राह में मील का पत्थर साबित होगी।
मेघवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने 2003 में विधानसभा में राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का संकल्प प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भिजवाया था और राज्य सरकार अब भी राजस्थानी भाषा  की मान्यता की पक्षधर है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.