Header Ads

राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प दिवस आज

महात्मा गांधी सर्किल व राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर होंगे मुखपत्ती सत्याग्रह
जयपुर (डॉ. सत्यनारायण सोनी). अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की ओर से गुरुवार को प्रदेशभर में राजस्थानी भाषा मान्यता संकल्प दिवस मनाया जाएगा। समिति कि प्रदेश प्रचार मंत्री विनोद स्वामी ने बताया कि 25 अगस्त 2003 को राजस्थान विधानसभा में राजस्थानी मान्यता के लिए एक सर्वसम्मत संकल्प प्रस्ताव पारित किया गया था। उसको आठ वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक राजस्थानी को संवैधानिक मान्यता प्रदान नहीं की गई है।
    स्वामी ने जानकारी दी कि 25 अगस्त को संकल्प दिवस के अवसर पर 11 से 12 बजे तक जयपुर के महात्मा गांधी सर्किल तथा 1 से 2 बजे तक राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर मुखपत्ती सत्याग्रह कर ‘राजस्थानी रै बिना गूंगो राजस्थान’ का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम में मातृभाषा राजस्थानी छात्र मोर्चा, राजस्थानी मोट्यार परिषद, राजस्थानी महिला परिषद, राजस्थानी चिंतन परिषद तथा राजस्थानी महिला परिषद कार्यकर्ता भी शिरकत करेंगे।
Blogger द्वारा संचालित.