Header Ads

दूसरी विदाई का प्रीमियर 6 को

उदयपुर के नगर परिषद रंगमंच पर होगा, फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों के साथ ही पर्दें के पीछे सक्रिय रही टीम भी रहेगी मौजूद

जयपुर. राजस्थानी भाषा में बनी फिल्म दूसरी विदाई का प्रीमियर 6 जुलाई को दोपहर 3 बजे उदयपुर के नगर परिषद रंगमंच पर होगा। 
       निर्देशक लोकेश मेनारिया ने बताया कि इस मौके पर फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों के साथ ही पर्दें के पीछे सक्रिय रही टीम भी मौजूद रहेगी। दूसरी बिदाई विधवा विवाह पर आधारित एक पारिवारिक फिल्म है। हिन्दी में तो विधवा विवाह पर कई फिल्में बनी हैं, जिनमें पुरानी में प्रेम रोग और नई में बाबुल प्रमुख है, पर राजस्थान में ऐसे प्रयास बहुत कम हुए हैं। दूसरी विदाई इनसे थोड़ी हटकर है। इसमें विधवाओं की स्थिति दर्शाने के साथ ही कैसे उनका जीवनस्तर सुधारा जा सकता इस पर तो फोकस किया ही गया है, साथ ही इस बात को भी प्रमुखता से उभारा गया है कि हमें इस मर्दाना सोच को बदलना पड़ेगा कि आदमी तो पत्नी के होते हुए भी दूसरा विवाह कर सकता है लेकिन महिला पति के मरने के बाद विवाह करना तो दूर जीवन भी खुशी से नहीं जी सकती।
फिल्म एक ऐसी महिला की है जो एक अच्छे परिवार में सुखी जीवन जी रही है। अचानक विपदा उस पर टूटती है और उसके पति की मौत हो जाती है। इसके साथ ही परिस्थियां अचानक बदलती है। हमेशा खुशियों से सरोबार रहने वाली उस महिला के जीवन में सुख का जैसे सूखा सा पड़ जाता है। ऐसी परिस्थियों में वह कैसे जीवन बसर करती है और कैसे उसके जीवन में फिर से बहार आती है, यही फिल्म में दर्शाया गया है। फिल्म में भावनाओं को इस तरह से पिरोया गया है कि दर्शक किरदार को जीएगा। किरदार हंसेगा तो दर्शक हंसेगा और किरदार रोयेंगे तो दर्शक भी रोएगा। फिल्म में 7 गाने है, जिन्हें संगीत से सजाया है हर्ष शर्मा ने।

1 टिप्पणी

Udan Tashtari ने कहा…

आभार जानकारी का.

Blogger द्वारा संचालित.