जय-जय दशा मां

राजस्थानी फिल्म

निर्माता : कैलाश चौधरी
निर्देशक :विनोदसिंह आर वाघेला
बैनर : मंगल फिल्म प्रोडक्शन।
कलाकार : सर्मिष्ठा मकवाना, अजय करण व अन्य।
गीत-संगीत : विष्णु-विक्रम।
स्वर : साधना सरगम, मोहमद अजीज।
कहानी सार : लालच में अंधे हो मानवता तज कर राक्षसी कर्म करने वाले पापियों का मां दशा कैसे नाश करती हैं। कैसे अपने चमत्कारों से अपने भक्तों की रक्षा कर उनको जीवन का आनंद देती है, यही इस फिल्म में दिखाया गया है।
रिलीज : 18 जून 2010
प्रदर्शन : रानी के लाल मंदिर सिनेमा में पहला प्रदर्शन। यहां दो सप्ताह चलाने के बाद सिरोही, स्वरूप गंज व आबू रोड में एक-एक सप्ताह चलाई गई।
आगामी योजना : पाली के मंथन सिनेमा में प्रदर्शन की।

1 टिप्पणी

सुनील गज्जाणी ने कहा…

हेतालू गजेन्द्र भाई !
घणी खम्मा !
म्हारी मोकली मोकली बधाई थाने पेली फिल्म सारु के आ फिल्म घणी घणी चले होला माय आयर थारे जग मग करतो फिल्म माय एक ठोड बने बने आ परमात्मा सु अरज है , फेरु गजेन्द्र भाई ने हिये सु बधाई .
घणी खम्मा
--

Blogger द्वारा संचालित.