राजस्थानी फिल्मों के संरक्षण की मांग
राजस्थान की कला व संस्कृति मंत्री बीना काक से मिला राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन मुंबई का प्रतिनिधिमंडल, मंत्री के सकारात्मक रूख ने जगाई आस
जयपुर. राजस्थानी फिल्म एसोसिएशन मुंबई के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को राजस्थान की कला व संस्कृति मंत्री बीना काक से मुलाकात कर राजस्थानी फिल्म उद्योग के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए उचित वातावरण उपलब्ध कराने की मांग की।
अभिनेत्री नीलू और अभिनेता अरविंद कुमार के नेतृत्व में गए इस प्रतिनिधिमंडल में फिल्म वितरक श्यामसुंदर जालानी, नंदू जालानी, निर्माता-निर्देशक श्रवण जैन, अभिनेत्री उषा जैन, वीणा कैसेट से हेमजीत मालू, प्रसन्नजीत मालू, अभिनेता कमल मीणा, निर्देशक मनीषदेव पालीवाल, निर्माता महफूल अली, नरेंद्र कुमार शामिल थे। एसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी श्रवण जैन ने बताया कि संस्कृति मंत्री ने सरकार के अधीन गढ़, महल, किले, हवेलियों और संरक्षित वन क्षेत्र में निर्धारित सरकारी दर की न्यूनतम राशि के भुगतान पर शूटिंग की अनुमति देने और सरकारी स्तर पर आवासीय सुविधा दिलाने का आश्वासन दिया है।
Post a Comment