पंजाब दे मुंडे, राजस्थाऩ में छाए

सुनहरा राजस्थान समाचार पत्र ने छापी इनकी सफलता की कहानी
जयपुर. पंजाब से दो नौजवान राजस्थान आए। यहां की माटी और उसके सौंदर्य ने उनको इतना लुभाया कि वे यहीं के होकर रह गए। उन्होंने राजस्थानी सिनेमा को एक नई दिशा देने का बीड़ा उठाया और पहली ही फिल्म से छा गए। फिल्म सुपर-डुपर हिट रही। इनकी इस सफलता ने राजस्थानी भाषा में फिल्म बनाने से डरने वालों में हिम्मत पैदा कर दी है। ऐसे कई निर्माता अब राजस्थानी फिल्म बनाने में आगे आ रहे हैं जो राजस्थानी के नाम से ही बिदकते थे। ये नौजवान हैं   निर्देशक लखविंदर सिंह और निर्माता अभिनेता नितिन जोशी। इनकी सफलता की कहानी सुनहरा राजस्थान ने छापी है। सुनहरा राजस्थान को बहुत धन्यवाद कि राजस्थानी फिल्म बनाने वालों को इतनी जगह दी। नीचे दी गई फोटो पर क्लिक कर खबर पढ़ी जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.