शिरीष कुमार बनाएंगे गुरुकुल
क्रेजी म्यूजिक एंड मूवीज प्रा. लि. की इस फिल्म की शूटिंग मार्च में संभव
जयपुर. लेखक-निर्देशक शिरीष कुमार अपनी राजस्थानी फिल्म लाडो मरुधरा की शान की सफलता के बाद अब गुरुकुल बनाएंगे। क्रेजी म्यूजिक एंड मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग संभवत: मार्च में होगी।
शिरीष कुमार ने बताया कि वर्तमान शिक्षा और संस्कार की थीम पर बनने वाली इस फिल्म में राजस्थान की नई प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा। नये कलाकारों को लेने से केरेक्टर में भी नयापन आएगा। इसकी शूटिंग शेखावाटी अंचल व प्रदेश के अन्य हिस्सों में की जाएगी। फिल्म के निर्माता मुरारी लाल चुलेट हैं तथा लेखक-निर्देशक शिरीष कुमार होंगे। गीत कवि नत्थमल चुलेट ने लिखे हैं। जल्द ही फिल्म की कास्टिंग की जाएगी।
जयपुर. लेखक-निर्देशक शिरीष कुमार अपनी राजस्थानी फिल्म लाडो मरुधरा की शान की सफलता के बाद अब गुरुकुल बनाएंगे। क्रेजी म्यूजिक एंड मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग संभवत: मार्च में होगी।
शिरीष कुमार ने बताया कि वर्तमान शिक्षा और संस्कार की थीम पर बनने वाली इस फिल्म में राजस्थान की नई प्रतिभाओं को मौका दिया जाएगा। नये कलाकारों को लेने से केरेक्टर में भी नयापन आएगा। इसकी शूटिंग शेखावाटी अंचल व प्रदेश के अन्य हिस्सों में की जाएगी। फिल्म के निर्माता मुरारी लाल चुलेट हैं तथा लेखक-निर्देशक शिरीष कुमार होंगे। गीत कवि नत्थमल चुलेट ने लिखे हैं। जल्द ही फिल्म की कास्टिंग की जाएगी।
Post a Comment