चूंदड़ी ओढ़ासी म्हारो बीर अब नासिक में भी होगी रिलीज

12 से दिव्य मल्टीपलेक्स में 9:30 बजे वाले शो में दिखाई जाएगी


कैर सांगरी एंटररटेनमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड व निमार्ता मुकेश टाक की फिल्म चूंदड़ी ओढ़ासी म्हारो बीर अब नासिक में बसे राजस्थानी भी देख पाएंगे। वहां यह फिल्म 12 दिसंबर से दिव्य मल्टीपलेक्स में 9:30 बजे वाले शो में दिखाई जाएगी।


लाला हरदौल की लोक कथा पर आधारित कैर-सांगरी एंटरटेनमेंट की यह फिल्म राजस्थान की खूबसूरत लोकशन पर फिल्माई गई है। पुष्कर की खूबसूरती और कुचामन के किले का गौरव फिल्म के खास आकर्षण है। इसके अलावा ऊंटों व घोड़ों पर फिल्माए गए लड़ाई के दृश्य भी रोमांचित करने वाले हैं।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.