राजस्थानी फिल्म बन्नो की आई है बारात का मुहूर्त आज
नये साल में शुरू होने वाली पहली राजस्थानी फिल्म, शाम 5 बजे मुंबई के एवी स्टूडियो में होगी म्यूजिक की रिकॉर्डिंग
rajasthani movie director anil kulchainiya |
इस फिल्म का निर्माण एके फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शंस के द्वारा किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन अनिल कुलचेनिया करेंगे। कुलचेनिया इससे पहले बीरो भात भरण ने आयो व दंगल जैसी राजस्थानी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में कुलचेनिया ने निर्देशन के साथ लेखन की कमान भी संभाली है। गीत सुधाकर शर्मा ने लिखे हैं तथा संगीत श्याम सुंदर जावड़ा दे रहे हैं। प्रोडक्शन मैनेजर मुकेश सोलंकी हैं।
Post a Comment