Header Ads

माटी का लाल आज लगेगी बयाना और दौसा में

हिंडौन गीता टॉकीज व महावीरजी के मोहन टॉकीज में कर रही है अच्छा प्रदर्शन
जयपुर. राजस्थानी फिल्म माटी का लाल गुर्जर मीणा 11 नवंबर को दौसा व बयाना शहर में लगेगी। सामाजिक समरसता का संदेश देने वाली यह फिल्म हिंडौन व महावीरजी के सिनेमा हॉलों में अच्छी भीड़ खींच रही है।
निर्माता नितिन जोशी व निर्देशक लखविंदर सिंह ने बताया कि अब तक फिल्म को जहां पर लगाया वहीं इसने बहुत अच्छा कारोबार किया है। लालसोट में इसने सिंघम के पहले दिन के कारोबार का रिकॉर्ड तोड़ा। सवाईमाधोपुर में इसे रा-वन के साथ प्रदर्शित किया गया था, इसके बावजूद इसने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। रॉ-वन अब वहां उतर चुकी है, लेकिन हमारी फिल्म अभी वहां अच्छी चल रही है। गंगापुरसिटी में भी यह अच्छी रही। हिंडौन के गीता टॉकीज व महावीरजी के मोहन टॉकीज में 7 नवंबर को इसे लगया गया है, जहां दर्शकों का बहुत अच्छा रेस्पांस मिल रहा है। अब हम शुक्रवार से बयाना के लक्ष्मी मंदिर व दौसा के सूर्य मंदिर में लगाने जा रहे हैं।  उम्मीद यही है कि बाकी सेंटरों की तरह इन दोनों जगह भी फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.