माटी का लाल एक बार फिर गंगापुरसिटी में

1 दिसंबर को लगेगी कैलाश टाकीज में, पहले भी यहां मचा चुकी है धूम
 जयपुर. जनता की बेहद मांग पर आपके शहर में एक बार फिर.... और फिर नीचे फिल्म का नाम। यह लाइन उन हिंदी फिल्मों के पोस्टरों पर लिखी रहती थी, जो अच्छी चलने के कारण थोड़े ही दिनों बाद फिर से उसी शहर के सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जाती थी। सालों बाद यह दौर फिर से लेकर आ रही है राजस्थानी फिल्म माटी का लाल गुर्जर-मीणा। गंगापुरसिटी में पिछले दिनों धूम मचा चुकी यह फिल्म 1 दिसंबर से एक बार फिर यहां कैलाश टाकीज में लग रही है।
सामाजिक समरसता का संदेश देती नक्षत्र एंटरटेनमेंट की यह फिल्म दो घंटे की है। इसके निर्देशक लखविंदर सिंह हैं तथा निर्माता नितिन जोशी हैं। फिल्म के सिनेमेटोग्राफर एस जहांगीर हैं। संवाद व कहानी केनन अय्यर ने लिखी है। फिल्म में दो हीरो हैं-नितिन जोशी एवं रमेश गुणावता। मुख्य खलनायक जयपुर के अंदाज खान हैं तथा उनके सहयोगी की भूमिका में हैं सिकंदर चौहान। स्वाति अग्रवाल, सुदीप, रमेश गुनावता, नेहा, प्रदीप एवं कुसुम गुप्ता ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.