Header Ads

राजस्थानी फिल्म 'गौणा' का मुहूर्त

बीएसबी स्टूडियो में ऊषा जैन की आवाज में रिकॉर्ड किया गया शीर्षक गीत
जयपुर. बीएसबी कंबाइन्स की नई राजस्थानी फिल्म 'गौणा' का मुहुर्त शुक्रवार सुबह 11 बजकर 11 मिनट पर लाल कोठी स्थित बीएसबी रिकॉर्डिंग स्टूडियो में शीर्षक गीत की रिकॉर्डिंग के साथ हुआ।
निर्देशक श्रवण जैन ने बताया कि फिल्म में 21 गाने हैं। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा, क्योंकि अब तक किसी भी राजस्थानी फिल्म में इतने गानें नहीं रखे गए हैं।  शीर्षक गीत गौणां कर ले राजाजी अभिनेत्री-गायिका ऊषा जैन की आवाज में रिकॉर्ड किया गया। फिल्म के निर्माता भुवनेश जैन-भूपेन्द्र जैन तथा लेखक जी.ललित राज सैनी हैं। गीत कल्याण सहाय शर्मा व निर्मल मिश्र ने लिखे हैं तथा संगीत निर्मल मिश्र और सिंह होविन्द्र ने दिया है। मुहूर्त पर फिल्मकार जतिन कुमार अग्रवाल, अभिनेता जगदीश व्यास सहित फिल्म से जुड़े अन्य लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.