Header Ads

इस फ्राइडे माटी का लाल गुर्जर-मीणा

18 नवंबर को जयपुर के सीकर रोड स्थित अलका सिनेमा में हो रही है रिलीज
जयपुर. हर शुक्रवार को जयपुर के सिनेमाघरों में हिंदी फिल्मों के ही रिलीज होने की परंपरा अब बदल रही है। अब इस दिन राजस्थानी फिल्में भी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। इसी कड़ी में 18 नवंबर को सीकर रोड स्थित अलका सिनेमा में रिलीज हो रही है माटी का लाल गुर्जर मीणा।
सामाजिक सदभाव का संदेश देती नक्षत्र एंटरटेनमेंट की इस फिल्म के निर्माता नितिन जोशी तथा डाइरेक्टर लखविंदर सिंह हैं। फिल्म में दो हीरो हैं इनमें से एक निर्माता नितिन जोशी व एक रमेश गुणावता हैं। मुख्य खलनायक जयपुर के अंदाज खान हैं तथा उनके सहयोगी की भूमिका निभाई है सिकंदर चौहान ने।
लालसोट व सवाई माधोपुर में मचा चुकी है धूम
माटी का लाल गुर्जर मीणा लालसोट में हाउसफुल प्रदर्शन कर चुकी है वहीं सवाईमाधोपुर में यह रा-वन के सामने मजबूती के साथ डटी रही। गंगापुरसिटी, हिंडौन व महावीरजी, बयाना भरतपुर व दौसा में इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.