मुख्यमंत्री ने किया पटेलण के पोस्टर का विमोचन
जयपुर . तीतरी प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित राजस्थानी फीचर फिल्म 'पटेलन' के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया।
फिल्म निर्देशक विपिन तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि फिल्म में दिखाया गया है कि पंचायतीराज में महिलाओं को जो अधिकार मिले हैं उनका किस तरह से उनके परिजन दुरुपयोग करते हैं। चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि बनने वाली महिला किस तरह स्टैंप मात्र बनकर रह जाती है। राजनीतिक चालों के भंवरजाल में एक खूबसूरत सी प्रेम कहानी भी बड़ी खूबसूरती से पिरोई गई है। आज के दौर की मांग के अनुरूप इसमें एक आयटम सांग भी है, जिसे भौजपुरी फिल्मों की मशहूर गायिका से गवाया गया है। इसके अलावा मास्टर अमिताभ के बाइक पर किए गए स्टंट भी फिल्म का आकर्षण होंगे। फिल्म में 6 गीत हैं। यह फिल्म शीघ्र ही यूएफओ के माध्यम से परदे पर दिखाई देगी। उनके साथ फिल्म के मुख्य कलाकार श्रवण सागर, अनिल सैनी, परी शर्मा, मा. अमिताभ, नविना, चेतना जोशी के साथ फिल्म के निर्माता अजय तिवारी भी थे।
इस मौके पर शिक्षामंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, श्रम राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर भी उपस्थित थे।
फिल्म निर्देशक विपिन तिवारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि फिल्म में दिखाया गया है कि पंचायतीराज में महिलाओं को जो अधिकार मिले हैं उनका किस तरह से उनके परिजन दुरुपयोग करते हैं। चुनाव जीतकर जनप्रतिनिधि बनने वाली महिला किस तरह स्टैंप मात्र बनकर रह जाती है। राजनीतिक चालों के भंवरजाल में एक खूबसूरत सी प्रेम कहानी भी बड़ी खूबसूरती से पिरोई गई है। आज के दौर की मांग के अनुरूप इसमें एक आयटम सांग भी है, जिसे भौजपुरी फिल्मों की मशहूर गायिका से गवाया गया है। इसके अलावा मास्टर अमिताभ के बाइक पर किए गए स्टंट भी फिल्म का आकर्षण होंगे। फिल्म में 6 गीत हैं। यह फिल्म शीघ्र ही यूएफओ के माध्यम से परदे पर दिखाई देगी। उनके साथ फिल्म के मुख्य कलाकार श्रवण सागर, अनिल सैनी, परी शर्मा, मा. अमिताभ, नविना, चेतना जोशी के साथ फिल्म के निर्माता अजय तिवारी भी थे।
इस मौके पर शिक्षामंत्री ब्रजकिशोर शर्मा, श्रम राज्य मंत्री मांगीलाल गरासिया व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर भी उपस्थित थे।
Post a Comment