राजस्थानी फिल्म मायड़ थारी चिड़कली राधा 28 को होगी रिलीज


जयपुर। निर्माता छगन बी माली और निर्देशक महेश शर्मा की राजस्थानी फिल्म मायड़ थारी चिड़कली राधा 28 अगस्त को रिलीज होगी। पहले चरण में फिल्म को दस सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। मेकर्स का कहना है कि यह फिल्म महिला सशक्तिकरण की पैरवी करेगी।
सुन्देशा फिल्म्स सिरोही के बैनर तले बनी इस फिल्म में राजस्थान के कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार भी काम कर रहे हैं। फिल्म में महाभारत में युधिष्ठिर की भूमिका निभा चुके गजेंद्र चौहान और कई हिंदी फिल्मों में खलनायकी के तेवर दिखा चुके वरिष्ठ कलाकार तेज सप्रू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म में गीत सुधाकर शर्मा ने लिखे हैं तथा संगीत सतीश देहरा ने दिया है। प्रेरणा शर्मा, वैष्णवी पाटिल, जीत उपेन्द्र, सुधाकर शर्मा, बक जोशी, पंकज कोटक, शिल्पा ठाकुर, मनीषा त्रिवेदी, जिग्नेश मोदी, विमल त्रिवेदी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

इन सिनेमाघरों में होगी रिलीज

पाली-राजेंद्र सिनेमा
सिरोही-साई लक्ष्मी
बालोतरा-नीलम
फालना-खालसा
रानी-लाल मंदिर
सोजत-श्री सिरय सिनेमा
करौली-स्वास्तिक
आबू रोड-विष्णु
उदयपुर-पिक्चर पैलेस
बिलारा-लक्ष्मी सिनेमा

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.