लौटने वाला है राजस्थानी फिल्मों का दौर : सिमरन
जयपुर. बचपन से ही हिन्दी फिल्मों में काम करने का मन था। अभिनेत्री राखी मेरी फेवरेट हैं। उन्हें देखकर काफी कुछ सीखा। घर पर जब भी रिहर्सल करती हूं, अभिनय में उनकी झलक आ जाती है। हाल ही शक्ति कपूर, मिलिंद गुणजी के साथ हिन्दी फिल्म द हीरो अभिमन्यु में सैकंड लीड एक्ट्रेस रहीं, यह कहना है भास्कर सेक्टर 8 प्रताप नगर निवासी अदाकारा सिमरन का।
ये अभी तक राजस्थानी एलबम 'मैं दूल्हे का यार', 'डीजे पर तांगे वाली' में लीड रोल निभा चुकी हैं। ये 2008 में मिस डेजर्ट प्रतियोगिता में भी सैकंड रनर अप रहीं। यहां से कई राजस्थानी फिल्मों के ऑफर मिले। इनमें फिल्म गोलमोल भी की। अब टेलीविजन सीरियल्स की ओर कदम बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। वे कहती हैं, घर में कोई इस क्षेत्र में नहीं है। फिर भी अभिभावकों ने मेरी हर कदम पर सहायता की। अब राजस्थानी फिल्मों का भी दौर लौटने वाला है। इससे मुंबई की ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
ये अभी तक राजस्थानी एलबम 'मैं दूल्हे का यार', 'डीजे पर तांगे वाली' में लीड रोल निभा चुकी हैं। ये 2008 में मिस डेजर्ट प्रतियोगिता में भी सैकंड रनर अप रहीं। यहां से कई राजस्थानी फिल्मों के ऑफर मिले। इनमें फिल्म गोलमोल भी की। अब टेलीविजन सीरियल्स की ओर कदम बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। वे कहती हैं, घर में कोई इस क्षेत्र में नहीं है। फिर भी अभिभावकों ने मेरी हर कदम पर सहायता की। अब राजस्थानी फिल्मों का भी दौर लौटने वाला है। इससे मुंबई की ओर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
(सिटी भासकर से साभार)
Post a Comment