Header Ads

माटी का लाल गुर्जर मीणा के तीनों शो हाउसफुल

लालसोट नटराज सिनेमा में सिंघम के पहले दिन का तोड़ा रिकॉर्ड, लोगों ने खड़े रहकर देखी फिल्म
पहले शो में दर्शकों के साथ निर्देशक लखविंदर सिंह, निर्माता अभिनेता नितिन जोशी, सुदीप सारंगी और अंदाज खान।
लालसोट (दौसा जिला). नक्षत्र एंटरटेनमेंट की राजस्थानी फिल्म माटी का लाल गुर्जर-मीणा शुक्रवार को लालसोट के नटराज सिनेमाहॉल में रिलीज हुई। पहले दिन इसके तीनों शो हाउसफल रहे। लोगों ने खड़े रहकर फिल्म देखी।
नटराज सिनेमाहॉल के मैनेजर रमेश शर्मा के अनुसार माटी का लाल गुर्जर-मीणा ने सिनेमाहॉल में हिंदी फिल्म सिंघम का पहले दिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि  नटराज सिनेमा में सिंघम का पहले दिन के तीनों शो का कलेक्शन 14 हजार रुपए था, जबकि माटी का लाल गुर्जर मीणा का 21 हजार रुपए रहा। यह सिंघम के कलेक्शन से 7 हजार रुपए अधिक है। निर्देशक लखविंदर सिंह व निर्माता नितिन जोशी अपनी फिल्म की सफलता से खासे उत्साहित नजर आए। उनका कहना था-हमें उम्मीद है कि हमारी फिल्म राजस्थानी सिनेमा का सुनहरा दौर लौटाने में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी। फिल्म का हाउसफुल होना उन लोगों को करारा जवाब है जो फिल्मकारों को यह कहकर निराश करते हैं कि राजस्थानी फिल्म को कौने देखने आएगा। ऐसे लोगों को हम बताना चाहते हैं कि फिल्म अच्छी हो तो राजस्थानी फिल्म में भी सिनेमा हाल पर हाउसफुल का बोर्ड लगता है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.