Header Ads

सेंसर से पास हुई माटी का लाल गुर्जर मीणा

14 अक्टूबर को लालसोट के नटराज सिनेमा में होगी रिलीज
जयपुर . नक्षत्र एंटरटेनमेंट की नई राजस्थानी फिल्म माटी का लाल गुर्जर मीणा को फिल्म सेंसर बोर्ड ने यू सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। दो घंटे की अवधि वाली यह फिल्म 14 अक्टूबर को लालसोट के नटराज सिनेमा में रिलीज होगी।
निर्देशक लखविंदर सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे वाले पहले शो में फिल्म की पूरी यूनिट मौजूद रहेगी। अभिनेता नितिन जोशी की निर्माता के रूप में यह पहली फिल्म है। नितिन गुरुवार को दिन में लालसोट पहुंच जाएंगे। निर्देशक लखविंदर सिंह फिल्म के प्रमोशन के लिए कई दिनों से क्षेत्र के गांवों के दौरे कर रहे हैं। वे ग्रामीणों को अपनी फिल्म की जानकारी देने के साथ ही प्रोजेक्टर पर प्रोमो भी दिखा रहे हैं। फिल्म के कैमरामैन एस जहांगीर हैं। संवाद व कहानी केनन अय्यर ने लिखी है। मुख्य भूमिकाओं में नितिन जोशी, स्वाति अग्रवाल, सुदीप, रमेश गुनावता, नेहा, प्रदीप, सिकंदर अब्बास, अंदाज एवं अन्य हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.