Header Ads

'सुपात्तर बेटी' देखने उमड़ी महिलाएं

भीलवाड़ा के महाराणा टाकीज में हुई रिलीज, पहला शो ही हाउसफुल
भीलवाड़ा. निधि मूवीज की फिल्म सुपात्तर बेटी शुक्रवार को महाराणा टाकीज में रिलीज की गई। फिल्म को देखने महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आलम यह था कि एक्स्ट्रा सीटें लगाने के बाद भी कई महिलाओं को खड़े-खड़े फिल्म देखनी पड़ी। लोगों का कहना था कि  बरसों बाद भीलवाड़ा में राजस्थानी फिल्म के लिए किसी टॉकीज में इतनी अधिक भीड़ देखने को मिली।
इससे पहले फिल्म के पहले शो में आयोजित रिलीज समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक जाकिरा बेग ने कहा कि राजस्थानी फिल्म सुपात्तर बेटी देश की ज्वलंत समस्या दहेज के खिलाफ महिलाओं में जागरूकता लाएगी। ऐसी  संदेशप्रद फिल्मों से ही समाज का विकास संभव है। महिला अरबन को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष कीर्ति बोरदिया एवं समाजसेवी मंजू पोखरना ने भी फिल्म की प्रशंशा की। निर्माता राजू जांगिड़ ने अतिथियों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर रंगकर्मी कुलदीप टांक, असलम छीपा, पूर्व पार्षद योगेंद्रसिंह, शिवकंवर यदुवंशी सहित अन्य फिल्म प्रेमी और महिलाएं मौजूद थीं।  फिल्म के मुख्य कलाकार राज खन्ना, सुप्रेरणा सिंह, दिव्या द्विवेदी, शिरीष कुमार, जया, राजू श्रेष्ठ, जी.के. योगेश, मीनाक्षी परमार, अली खान और भीलवाड़ा के राज जांगिड़ आदि हैं। लेखक-निर्देशक गोपाल कृष्ण योगेश, निर्माता नेमीचन्द धाकड़, नरेन्द्र सिंयाल, लोकेश धाकड़, राज जांगिड़ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.