‘भक्त धन्ना जाट’ का राजमंदिर में प्रीमियर 8 अप्रैल को

 सिटी रिपोर्टर (जयपुर) . राजस्थानी फिल्म ‘गोभक्त धन्ना जाट’ का प्रीमियर शो 8 अप्रैल को सुबह 9 बजे राजमंदिर सिनेमा में होगा। यह शो गो सेवा परिवार समिति जयपुर, नेहेरीया फिल्म प्रोडक्शन, निर्माता हरिप्रकाश नेहेरीया व अभिनेता सन्नी अग्रवाल की ओर से आयोजित किया जाएगा। इस फिल्म की पूरी शूटिंग गोशाला गोधाम पथमेड़ा (साचोर) में हुई है। शूटिंग फिल्म के प्रेरणास्रोत दत शरणानंदजी महाराज के सान्निध्य में हुई। फिल्म का सार यह है कि किस तरह एक गाय चराने वाले की भगवान श्रीकृष्ण ग्वाला बनकर सहायता करते हैं। यह पहली राजस्थानी फिल्म है, जो हिंदी फिल्मों के फॉर्मेट पर तैयार की गई है। फिल्म निर्माता हरि प्रकाश नेहेरीया ने बताया कि गो धन को बचाने की मुहिम के तहत बनाई गई इस फिल्म से होने वाली आवक का आधा हिस्सा पथमेड़ा गोशाला को दिया जाएगा। फिल्म में सन्नी अग्रवाल, मनीषा मुगेंकर, रामकरण राहड़, ओपी भार्गव, शिवराज गुर्जर, शंकर यादव ने अभिनय किया है। फिल्म के लेखक व गीतकार सूरज दाधीच, संगीतकार व गायक सतीश, निदेशक हुसैन ब्लोच हैं।
(source : citibhaskar, jaipur )

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.