Header Ads

अब राजस्थानी फिल्म में भी आइटम सॉन्ग

भोजपुरी फिल्मों की फेमस सिंगर कल्पना की आवाज में फिल्माया गया है आइटम सॉन्ग



सिटी रिपोर्टर. बॉलीवुड फिल्मों का हिट कान्सेप्ट आइटम नंबर अब राजस्थानी फिल्मों में दिखाई देगा। मई महीने में तीतरी प्रोडक्शन बैनर तले रिलीज होने वाली फिल्म ‘पटेलन’ में ऐसा ही सीन देखने को मिलेगा। इसमें भोजपुरी फिल्मों की हिट गायिका कल्पना की आवाज में गीत ‘कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़ घूम्यो है’ फिल्माया गया है। इस गीत की रिकॉर्डिंग मुंबई के अंधेरी स्थित कुमार सानू के सना स्टूडियो में की गई। वहीं गीत की शूटिंग जवाहर कला केन्द्र के शिल्पग्राम और उदयपुर में दैनिक भास्कर के कार्निवाल में हुई। गीत की विशेषता है कि इसमें राजस्थान के सभी शहरों का उल्लेख है। इसमें मुख्य रूप से जूनियर बिग बी, अजय देवगन, गोविंदा, जॉनी लीवर तथा आइटम गर्ल कोमल पंजाबी सहित तीन दर्जन कलाकारों ने भाग लिया। कोरियोग्राफी घनश्याम महावर कुकू ने किया है। फिल्म के निदेशक विपिन तिवारी के सात गीतों को कल्पना, दिलवर हुसैन, मधु भाट एवं हीना सेन ने स्वर दिया है। संगीत अमित ओझा बैक ग्राउंड म्यूजिक निजाम ने बनाई है।
महिला शक्ति पर बनी फिल्म : फिल्म की स्टोरी सीनियर जर्नलिस्ट प्रतुल सिन्हा के उपन्यास कस्बा सोनबरसा पर आधारित है। इसमें महिला सशक्तीकरण, पंचायतीराज व्यवस्था पर फोकस किया गया है। धर्म जाति के सियासत के खिलाफ आवाज उठाई गई है। इसमें महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा दिया गया है। फिल्म के निर्माता अजय तिवारी ने बताया कि निर्माण 90 प्रतिशत हो गया है।
यूएफओ पर होगी रिलीज : मई महीने में राजस्थान के विभिन्न शहरों में यू.एफ.ओ सेटेलाइट के माध्यम से सिनेमाघरों में एक साथ उतारी जाएंगी। इसमें मुख्य कलाकार संगीता चौधरी, श्रवण सागर, अनिल सैनी, परी शर्मा, दीपक मीणा, शिवराज गुर्जर, उरुक्रम शर्मा, नवीना, मास्टर अमिताभ, नमिता, इन्दिरा सोनी, अनीता माहेश्वरी, रमेश राज, राजेश भार्गव, गोविंद शेखावत हैं। सिनेमेटोग्राफी अभय सिंह व रूप सज्जा ऋतुराज ने की है। 

(source : dainik bhaskar-city bhaskar, jaipur)

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.