भंवरी की 80 फीसदी शूटिंग पूरी
कोटा व उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए
कोटा. निर्देशक लखविंदर सिंह की नई राजस्थानी फिल्म भंवरी की 80 फीसदी शूटिंग पूरी हो गई है। पहला शैड्यूल आठ दिन का था। इस दौरान कोटा व उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए गए।
लखविंदर सिंह ने बताया कि फिल्म का मुहूर्त सरावदा गांव के कुंवर महेंद्र प्रतापसिंह की हवेली में 21 फरवरी को किया गया था। 28 फरवरी तक चले इस शैड्यूल में राजस्थान में की जाने वाली शूटिंग पूरी हो चुकी है। बाकी बचा कुछ हिस्सा मुंबई में पूरा किया जाएगा। फिल्म में अधिकतर कलाकार राजस्थान से ही लिए गए हैं। निर्माता सरोश खान के अनुसार इसमें टेलेंट हंट 'टिकिट टू बॉलीवुड' में सलेक्ट किए गए कलाकारों को भी मौका दिया गया है। फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सय्यद फारूक अहमद ने कहा कि हमारी कोशिश है कि फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज कर दें।
फिल्म की कहानी लखविंदर सिंह की है। स्क्रीनप्ले कन्नन अय्यर ने लिखा है तथा संवाद शिवराज गूजर के हैं। सिनेमेटोग्राफर जहांगीर एम सय्यद हैं। फिल्म में नितिन जोशी, नेहाश्री, सिकंदर चौहान, ऊषा जैन, अंदाज खान, जहीर खान, विजय लक्ष्मी, शिवराज गूजर सहित अन्य विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे।
कोटा. निर्देशक लखविंदर सिंह की नई राजस्थानी फिल्म भंवरी की 80 फीसदी शूटिंग पूरी हो गई है। पहला शैड्यूल आठ दिन का था। इस दौरान कोटा व उसके आसपास विभिन्न स्थानों पर महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए गए।
लखविंदर सिंह ने बताया कि फिल्म का मुहूर्त सरावदा गांव के कुंवर महेंद्र प्रतापसिंह की हवेली में 21 फरवरी को किया गया था। 28 फरवरी तक चले इस शैड्यूल में राजस्थान में की जाने वाली शूटिंग पूरी हो चुकी है। बाकी बचा कुछ हिस्सा मुंबई में पूरा किया जाएगा। फिल्म में अधिकतर कलाकार राजस्थान से ही लिए गए हैं। निर्माता सरोश खान के अनुसार इसमें टेलेंट हंट 'टिकिट टू बॉलीवुड' में सलेक्ट किए गए कलाकारों को भी मौका दिया गया है। फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर सय्यद फारूक अहमद ने कहा कि हमारी कोशिश है कि फिल्म को जल्द से जल्द रिलीज कर दें।
फिल्म की कहानी लखविंदर सिंह की है। स्क्रीनप्ले कन्नन अय्यर ने लिखा है तथा संवाद शिवराज गूजर के हैं। सिनेमेटोग्राफर जहांगीर एम सय्यद हैं। फिल्म में नितिन जोशी, नेहाश्री, सिकंदर चौहान, ऊषा जैन, अंदाज खान, जहीर खान, विजय लक्ष्मी, शिवराज गूजर सहित अन्य विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे।
Post a Comment