Header Ads

शिल्पग्राम में सिल्वर जुबली फिल्म का जलवा

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का ओमपुरी ने किया उद्घाटन


जयपुर। जवाहर कला केंद्र के शिल्पग्राम में रविवार को  शुरू हुए राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ)  में राजस्थानी सिनेमा की सिल्वर जुबली फिल्म म्हारी प्यारी चनणा की स्क्रिनिंग हुई।  इस दौरान निर्माता-निर्देशक जतिन अग्रवाल खुद विशेष रूप से मौजूद रहे। 
फेस्टिवल  का उद्घाटन  बॉलीवुड  एक्टर ओम पुरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर  किया।  सिनेमा के इस संगम में गोते लगाने सिनेप्रेमी दिनभर आते रहे।

पहले दिन इन फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग

फेस्टिवल के पहले दिन राजस्थानी फिल्म म्हारी प्यारी चनणा के अलावा  दो डॉक्यूमेंट्री फिल्म शापित बचपन, जयपुर 1727, शॉर्ट फिल्म चैम्प, शून्य, कटोरे में बचपन, आजे वाघा नहीं आवै, सोने का खजाना, द अनादर वर्ल्ड, इन सर्च आॅफ एन आंसर, एम्बुलेंस और एक इंटरनेशनल फिल्म की स्क्रीनिंग की गई।  इसी कड़ी में शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें लोक कलाकारों ने कच्छी घोड़ी, कालबेलिया, चरी व भवई नृत्य की प्रस्तुति दे सभी का मनोरंजन किया।

ओम पुरी आज सिनेप्रेमियों से होंगे रूबरू

फेस्ट के दूसरे दिन सोमवार को दोपहर तीन बजे एक्टर ओम पुरी ‘अनकही बातें’ विषय पर होने वाले सत्र में सिनेप्रेमियों से रूबरू होंगे।  वहीं टीवी पत्रकार मुकेश कुमार, रेणु सिंह के साथ ‘मीडिया और फिल्म का आपसी संबंध’ विषय पर चर्चा करेंगे।  इसके साथ ही 13 शॉर्ट, 4 डॉक्यूमेंट्री, 1 एनिमेशन और 1 इंटरनेशनल फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। शाम को सिंगर रवींद्र उपाध्याय व सीमा मिश्रा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.