राजस्थानी फिल्म फेस्टिवल आज से
पहले दिन रंगायन सभागार में दिखाई जाएंगी ’भोभर’ और ‘म्हारी प्यारी चनणा’
जयपुर. जवाहर कला केंद्र में तीन दिवसीय राजस्थानी फिल्म फेस्टीवल शुक्रवार को शुरू होगा। सुबह 11 बजे निर्माता कमल बडज़ात्या इसका उद्घाटन करेंगे। समारोह में कुल छह फिल्में दिखाई जाएंगी। पहले दिन म्हारी प्यारी चनणा और भोभर का प्रदर्शन किया जाएगा।
जेकेके की ओर से दूरदर्शनक केंद्र जयपुर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और राजस्थानी एसोसिएशन के सहयोग से होने वाले इस समारोह में राजस्थानी फिल्मों पर सेशन भी होगा, जिसमें कमल बडज़ात्या, शिरीष कुमार, संजय सिंह, श्याम सुंदर व श्याम माथुर मुख्य वक्ता होंगे। फिल्मों का सफर नजराना भी ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
नीलू, अरविंद कुमार, निर्देशक शिरीष कुमार, संगीतकार ललित सेन, निर्माता के.सी. बोकाडिय़ा, कमल बडज़ात्या, सहित अनेक कलाकार दर्शकों से रू-ब-रू होंगे। साथ ही 3 अलग-अलग सेशन के जरिए फिल्मों के प्रोत्साहन और फिल्मों की नई तकनीक पर चर्चा करेंगे।
(सभी फिल्मों का प्रदर्शन जेकेके के रंगायन सभागार में होगा। तीनों दिन कृष्णायन में राजस्थानी भाषा के विकास, फिल्मों में योगदान और तकनीकी पक्ष पर विभिन्न सेशन होंगे।)
कब क्या होगा
23 सितंबर
सुबह 11:45 राजस्थानी फिल्मों का सफर नजराना
दिन में 3:30 फिल्म भोभर का प्रदर्शन
शाम 7:00 बजे फिल्म म्हारी प्यारी चनणा
24 सितंबर
सुबह 11 बजे फिल्म डुंगर रो भेद
दोपहर 3:00 बजे फिल्म बाबा रामदेव
शाम 7:00 बजे राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति गीतां रो राजरौ
25 सितंबर
सुबह 11:00 बजे फिल्म पंछीड़ा
दिन में 3:00 बजे फिल्म सुपात्तर बीनणी
शाम 6:00 बजे समापन समारोह
जेकेके की ओर से दूरदर्शनक केंद्र जयपुर, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और राजस्थानी एसोसिएशन के सहयोग से होने वाले इस समारोह में राजस्थानी फिल्मों पर सेशन भी होगा, जिसमें कमल बडज़ात्या, शिरीष कुमार, संजय सिंह, श्याम सुंदर व श्याम माथुर मुख्य वक्ता होंगे। फिल्मों का सफर नजराना भी ऑडियो वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
नीलू, अरविंद कुमार, निर्देशक शिरीष कुमार, संगीतकार ललित सेन, निर्माता के.सी. बोकाडिय़ा, कमल बडज़ात्या, सहित अनेक कलाकार दर्शकों से रू-ब-रू होंगे। साथ ही 3 अलग-अलग सेशन के जरिए फिल्मों के प्रोत्साहन और फिल्मों की नई तकनीक पर चर्चा करेंगे।
(सभी फिल्मों का प्रदर्शन जेकेके के रंगायन सभागार में होगा। तीनों दिन कृष्णायन में राजस्थानी भाषा के विकास, फिल्मों में योगदान और तकनीकी पक्ष पर विभिन्न सेशन होंगे।)
कब क्या होगा
23 सितंबर
सुबह 11:45 राजस्थानी फिल्मों का सफर नजराना
दिन में 3:30 फिल्म भोभर का प्रदर्शन
शाम 7:00 बजे फिल्म म्हारी प्यारी चनणा
24 सितंबर
सुबह 11 बजे फिल्म डुंगर रो भेद
दोपहर 3:00 बजे फिल्म बाबा रामदेव
शाम 7:00 बजे राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति गीतां रो राजरौ
25 सितंबर
सुबह 11:00 बजे फिल्म पंछीड़ा
दिन में 3:00 बजे फिल्म सुपात्तर बीनणी
शाम 6:00 बजे समापन समारोह
Post a Comment